आगामी 16 जून से श्रीमद् राम कथा एवं पंच कुंडीय रामार्चा यज्ञ का होगा भव्य आयोजन।

0
251

बगहा/मधुबनी। गंडक पार में बिहार और यूपी के सीमा पर स्थित प्रसिद्ध बांसी धाम, रामघाट स्थित, शिव मंदिर के प्रांगण में आगामी 16 जून से श्रीमद् राम कथा एवं पंच कुंडीय रामार्चा यज्ञ का भव्य आयोजन बिहार एवं उत्तर प्रदेश के भक्तों द्वारा किया गया है। जिसमें श्री मद् रामानुजाचार्य पुंडरीकाक्ष स्वामी महाराज आंज्नेय पीठ, पीठाधिश्वर जी के श्रीमुख से पावन श्री राम कथा की अविरल धारा प्रवाहित होगी। बांसी धाम के प्रसिद्धि की चर्चा करते हुए, पूर्व प्राचार्य पंडित भरत उपाध्याय ने महाराज जी को बताया की धार्मिक मान्यता के अनुसार, श्री राम जी की बारात यहां भी विश्राम की थी ।इसलिए इस स्थान विशेष का महत्व बिहार एवं उत्तर प्रदेश के धर्मानुरागियों में रच बस गया है। बांसी में लगने वाले मेला की भीड़ ने बांसी धाम को धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थल बना दिया है। वर्तमान में पर्यटन विभाग की मदद से यहां के घाट और मंदिर प्रांगण की खूबसूरती को बढ़ाया जा रहा है। इस अवसर पर संयोजक श्रद्धेय शुभम कृष्ण शास्त्री जी महाराज, लक्ष्मण साहनी, अमरनाथ पांडे, भीम सिंह, अनिल साहनी, आकाश सिंह, दिनेश कुमार गुप्ता सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here