हिंदू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, केले के पेड़ में मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु का वास होता है। साथ ही केले के पेड़ का संबंध बृहस्पति देव से भी माना गया है। यही कारण है कि गुरुवार के दिन विशेष रूप से केले के वृक्ष की भी पूजा की जाती है, जिससे साधक पर विष्णु जी की कृपा बनी रहती है।
यदि आप गुरुवार के दिन केले के पेड़ की जड़ में जल में हल्दी मिलाकर अर्पित करते हैं, तो इससे आपका सोया हुआ भाग्य जाग सकता है। साथ ही इससे आपके अपने जीवन में अद्भुत परिणाम देखने को मिल सकते हैं। सफल होंगे रुके हुए काम,
आप गुरुवार के दिन पीसी हुई हल्दी के स्थान पर केले के पेड़ में साबुत हल्दी की गांठ भी चढ़ा सकते हैं। माना जाता है कि यदि आपके किसी काम में बार-बार रुकावट आ रही हैं, तो इस उपाय को करने से उसमें सफलता मिल सकती है।
विष्णु जी कृपा प्राप्ति के लिए आप केले के पेड़ में गुड़ और चने की दाल मिलाकर भी चढ़ा सकते हैं। वहीं, अगर आप केले के पेड़ की जड़ में एक रुपए का सिक्का गढ़ देते हैं, तो इससे आपकी पैसों से संबंधित चिंताएं दूर हो सकती हैं।