बेतिया/मझौलिया। |राजू शर्मा| मझौलिया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार को दिन में करीब 11:30 बजे रामनगर बनकट से जौकटिया जानें वाली सड़क से एक सेंट्रो कार UP 53Z 3114 में रॉयल स्टेज कंपनी का 750 ML का 12 बोतल और 8 PM गोल्ड कंपनी का 180 ML का 288 पीस फ्रूटी वाला अंग्रेज़ी शराब कुल मात्रा 60.84 लीटर के साथ दो शराब कारोबारी (1) सुभाष यादव पिता बर्मा यादव ग्राम मच्छरगावा और (2) बिक्की यादव पिता वेलाश यादव ग्राम पुलियाखाड़ दोनो थाना बैरिया जिला बेतिया को गिरफ्तार किया गया है। उक्त जानकारी थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र ने दी। उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि सेंट्रो कार से शराब कारोबारी शराब की बड़ी खेप ले जाने वाले हैं। जिसको लेकर पुलिस ने गुप्त जाल बिछाया था। गिरफ्तार शराब कारोबारी के विरुद्ध अग्रेतर कार्रवाई जारी कर दी गई है।