बेतिया/मझौलिया। | राजू शर्मा| पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाकर दो नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया । उक्त जानकारी थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र ने दी। उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र के माधोपुर वार्ड नम्बर 1 निवासी चंद्रिका शर्मा के पुत्र संतोष शर्मा उर्फ श्याम नारायण शर्मा को जेल भेजा गया। इनके विरुद्ध मुसमात कुसुम देवी द्वारा भू विवाद में मारपीट करते हुए गंभीर रूप से घायल कर देने का आरोप लगाया गया था।
दिए गए आवेदन के आलोक में पुलिस ने 323 , 324 , 341, 448 , 380 , 307 , 354 बी धारा के तहत 986 / 2023 प्राथमिकी दर्ज किया गया था। वही राजाभार वार्ड नम्बर 3 निवासी मुकुट महतो के पुत्र संजय कुमारको थाना कांड संख्या 374 / 2024 के तहत गिरफ्तार कर भेजा गया है । थानाध्यक्ष ने बताया कि छापेमारी के दौरान एक अभियुक्त बेड के नीचे छिपने का प्रयास कर रहा था ।इनमें संतोष शर्मा के विरुद्ध थाना कांड संख्या 986/2023 तथा संजय कुमार के विरुद्ध थाना कांड संख्या 374 /2024 दर्ज है । कांड के अनुसंधान कर्ता दरोगा महम्मद लाडले एवं स . अ . नि भूपेश कुमार है ।