बगहा। शुक्रवार को सहायक औषधि नियंत्रण सुषमा कुमारी के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम बगहा पहुंची। टीम में ड्रग इंस्पेक्टर नागेंद्र कुमार व सहायक ड्रग नियंत्रक सतीश कुमार शामिल है। जांच टीम ने नगर के बगहा दो स्थित दुर्गा ड्रग एजेंसी की जांच की। जांच के दौरान एक्सपायर दवा, दवाओं के कागजात आदि की जांच की गई। जांच में कई कागजात उपलब्ध नहीं पाए गए। सहायक औषधी नियंत्रक सुषमा कुमारी ने बताया कि जांच के बाद दवा दुकानदार को दवा संबंधित सभी कागजात के साथ कार्यालय बुलाया गया है। कागजातों के जांच के बाद अगर कोई त्रुटि मिली तो कार्रवाई की जाएगी। बताते चलें कि नगर सहित क्षेत्र में किराना दुकानों की भांति दवा दुकानें बिना निबंधन व फर्मासिस्ट के धड़ल्ले से संचालित हो रहीं है। जांच की सूचना सभी को पहले ही लग जाती है। जांच के दिन दुकानों को बंद कर दिया जाता है। नियमित छापेमारी से फर्जी दुकानों का संचालन के साथ साथ प्रतिबंधित दवाओं के बिक्री पर लगाम लग सकती है। बता दें कि फर्जी दवा दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है।