बगहा। बिहार में पूर्ण रूप से बालू व शराब की बंदी है। बावजूद इसके यह भगवान की तरह हो गया है दिखता कहीं नहीं बिकता सभी जगह पर है यही हाल बगहा नगर थाना क्षेत्र का है। जहां रात के अंधेरे में हो या दिन के उजाले में, खुलेआम बालू का बिक्री हो रहा है। बता दें कि पुलिसिया कार्यवाही से भैरोगंज थाना क्षेत्र में बालू देते ट्रैक्टर ट्राली को जप्त किया गया था। लेकिन बगहा नगर थाना क्षेत्र में खुलेआम बालू लदी हुई ट्रैकटर ट्राली एनएच पर दौड़ती हुई नजर आ रही है।
बता दें कि रात होते ही बालू माफिया अपना कारोबार चालू कर देते हैं एवं सुबह 7 बजाते ही वह बंद कर देते हैं बताते चलें की गंढ़क नदी से भी बालू का खनन किया जा रहा है जो बैलगाड़ी एवं ट्रैक्टर ट्राली से नगर में खुलेआम बेची जा रही है। अब बरसात का मौसम आने वाला है इस तरह का कारोबार चालू रहा तो वह दिन दूर नहीं की गंडक नदी अपना रौद्र रूप दिखाना चालू करेगी जिसमे कई घर नदी में विलीन हो जाएंगे।