बेतिया/नरकटियागंज। नीट परीक्षा में नरकटियागंज के अनिकेत और हैप्पी कुमारी ने बाजी मारी है। व्यवसायिक अविनाश कुमार एवं गृहणी माता शोभा बरनवाल के पुत्र ने सफलता पाई है। तथा वार्ड नंबर 9 के राजेश बरनवाल माता पुनीता बरनवाल के पुत्री हैप्पी कुमारी ने सफलता पाई है। अनिकेत और हैप्पी कुमारी ने बताया कि उसकी प्रारंभिक शिक्षा नरकटियागंज के डीएवी स्कूल में हुई है अनिकेत ने कहा कि माता-पिता के प्रेरणा से वह सफलता के इस मुकाम पर पहुंचा है। वही हैप्पी कुमारी ने बताया कि आप अपने लक्ष्य में जब भी कमजोर हो रहे हो तो अपने माता-पिता की सपने को याद कर लो सफलता खुद व खुद मिल जाएगी। अनिकेत ने बताया कि वह न्यूरोलॉजिस्ट बनकर देश की सेवा करना चाहता है उसने अपनी सफलता के श्रय अपने माता-पिता गुरुजन को देते हुए बताया कि सही मार्गदर्शन से कोई भी सफलता पाई जा सकती है। अनिकेत के पिता अविनाश कुमार ने बताया कि अनिकेत पढ़ाई में शुरू से ही मेधावी रहा है वह केवल किताबों में उलझा रहता था नतीजा सबके सामने है। और हैप्पी कुमारी के पिता राजेश बरनवाल ने कहा कि हैप्पी कुमारी के पुत्री के रूप में पाकर हम लोग बहुत खुश हैं यह हमारी कुल के नाम रोशन की है।