नदी किनारे खेलने गई दो बच्चियों के नहाने के दौरान डूबने से हुई मौत।

0
1334

बगहा/भितहा। तेज धूप व उमस भरी गर्मी के कारण नदी तालाबों में ठंडक पाने के लिए बच्चों में एक उमंग होती है। इसी क्रम में गुरुवार की दोपहर मुडादिह बाजार के समीप नारायण दास बाबा कुट्टी के समीप गंडक नदी में नहाने गए दो बच्चियों की डूबने से मौत हो गई। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने भितहा थाना की पुलिस को दी। स्थानीय गोताखोर के द्वारा दोनों की शव का काफी खोजबीन किया गया जोसमे एक बच्ची के शव को बरामद कर लिया गया किन्तु एक बच्ची की शव नही मिला, सुक्रवार की सुबह डूबी हुई शव को बाहर निकाला गया है। बताया जाता है कि भितहा थाना क्षेत्र के ग्राम वृत बड़हरा निवासी सरफुद्दीन अंसारी की पुत्री मृतक शमा खातून उम्र 11 वर्ष और रमेश शर्मा की पुत्री शिबू कुमारी उम्र 10 वर्ष है जो पीपी तटबंध के बररिया घाट पर गई हुई थी उसी दौरान पीपी तटबंध गंडक नदी में नहाने के दौरान दोनों दुब गई। बता दें कि लापता दूसरी किशोरी का शव नदी थाना के गंडक नदी रंगललही से पुलिस ने बरामद कर लिया है। इसकी जानकारी देते हुए भितहा थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि एक बच्ची के शव मिल गया लेकिन दूसरी बच्ची का शव नही मिला वहीं दूसरी किशोरी के शव को खोजने में एसडीआरएफ की टीम जुटी थी. लेकिन काफी मशक्कत के बाद किशोरी के शव को बरामद कर लिया गया है। थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि दोनों शव को पोस्टमार्टम हेतु बगहा भेजा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here