तेज रफ्तार कार की ठोकर से एक बालक की हुई मौत, तीन गंभीर रूप से घायल।

0
1092

बगहा/चौतरवा। बगहा बेतिया मुख्य मार्ग के चौतरवा थाना क्षेत्र के बसवरिया चौक के समीप हुई सड़क दुर्घटना में एक 17 वर्षीय बालक की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि तीन घायल है। बता दे कि लौरिया की तरफ से आ रही तेज रफ्तार सेलेरियो कार जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी 57 बी एफ 8564 ने कोचिंग से पढ़ कर आ रहे साइकिल पर सवार दो छात्रा को पीछे से टक्कर मरते हुए पैदल आ रहे दो और को टक्कर मार दी। जिसमे पैदल आ रहे एक बालक की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी दी। जानकारी मिलते ही दुर्घटना ग्रस्त कार का पीछा करते हुए चौतरवा चौक से कार को जप्त करते हुए चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। तथा दुर्घटना में तीनों घायलो को बगहा भेजा गया। जहाँ डॉक्टरों ने इलाज के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए रेफर कर दिया। घटनास्थल पर चौतरवा व बथवरिया थाना की पुलिस पहुँच कर जांच में जुट गई है।

चौतरवा थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि दुर्घटना में एक कि मौत हो गई है जबकि 3 घायल को अस्पताल में भेज दिया गया है। बसवरिया पंचायत के मुखिया रौशन कुमार तिवारी ने बताया कि दुर्घटना में सभी बसवरिया गांव के है जिसमे मृत बालक सोनू कुमार उम्र 17 वर्ष पिता मोहन चौधरी है जिनकी 5 पुत्री में एक लौता पुत्र था बेल्डिंग का काम सीखता था जबकि घायल प्रीति कुमारी उम्र 16 वर्ष पिता ललन यादव तथा चांदनी कुमारी उम्र 15 वर्ष पिता जवाहिर मुखिया दोनो कोचिंग से पढ़कर आ रही थी। वही एक महिला सैफुन खातून उम्र 32 वर्ष पति सोनू मियां परसौनी से बाजार कर के अपने घर आ रही थी। घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here