सरकारी विद्यालयों में दीक्षांत समारोह आयोजित कर बच्चों को दिया गया रिजल्ट कार्ड, क्लास में फर्स्ट सेकेंड एवं थर्ड लाने वाले छात्रों के साथ ही उनके अभिभावकों को किया गया सम्मानित।

0
574

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट.…

बेतिया/मझौलिया। शिक्षा विभाग बिहार सरकार द्वारा प्रायोजित दीक्षांत समारोह को लेकर मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय पारस पकड़ी में दीक्षांत कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानाध्यापक रामाशंकर सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा की बिहार सरकार छात्रों के विकास के लिए शिक्षा विभाग द्वारा पठन-पाठन में गुणवत्तापूर्ण सुधार के लिए तरह-तरह की योजनाएं संचालित कर रही है। उन्होंने सफल छात्रों को पुरस्कृत करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही आगंतुक अतिथियों एवं अभिभावकों को माला पहनाकर तथा अंग वस्त्र देकर सम्मानित करते हुए नियमित रूप से बच्चों को विद्यालय भेजने की अपील की। इधर सीताराम प्लस टू उच्च विद्यालय लाल सरैया कॉलोनी में भी दीक्षांत समारोह सह वार्षिक महोत्सव का आयोजन किया गया। मैट्रिक की परीक्षा में सफल छात्रों को पुरस्कृत करते हुए प्रधानाध्यापक अशोक कुमार ने कहा कि सफल बच्चों ने विद्यालय सहित अपने माता-पिता का मान सम्मान बढ़ाया है।

उन्होंने कहा कि परिश्रम कभी व्यर्थ नहीं जाती। अनुशासन लगनशीलता और कठिन परिश्रम सफलता के मूल मंत्र हैं। जिला पार्षद लालू यादव ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि खूब पढ़े आगे बढ़े। मैट्रिक परीक्षा में सफल सूरज कुमार, घनश्याम कुमार, विजय कुमार छात्रों को पुरस्कृत करते हुए उनके माता-पिता को भी सम्मानित किया गया। इधर राजकीय उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय राजा भार तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय झूलन बाबा स्थान राजा भार में भी दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया ।जिसमें प्रधानाध्यापक राहुल कुमार यादव एवं जयप्रकाश कुमार ने उपस्थित अभिभावक एवं अतिथियों को माला पहनाकर तथा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि छात्र देश के भविष्य हैं। इनके ऊपर देश का भविष्य टिका हुआ है। आज के नौनिहाल कल के भविष्य हैं। इस दौरान छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। जिसे दर्शकों ने खूब सराहना की। इस अवसर पर बच्चों के बीच संस्कृति कार्यक्रम, वाद विवाद प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता आयोजित कर कक्षा प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को आमंत्रित कर उन्हें मेडल एवं प्रमाण पत्र दिया गया। आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि त्रिलोकी सिंह पूर्व शिक्षक योगेंद्र सिंह ,झुना सहनी , बच्चा सिंह , अजय सिंह, मुन्ना सिंह, सहित शिक्षक विपिन कुमार सिंह, रवि शंकर गुप्ता, घनश्याम कुमार, स्वीती रानी, धनंजय कुमार, उज्जवल कुमार आदि शिक्षक और अभिभावक सहित छात्र-छात्राए उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here