बगहा/चौतरवा। बगहा एक प्रखंड अंतर्गत पतिलार पंचायत के चैनपुर गांव में रविवार की रात अचानक आगलगी की घटना में छह लोगों के झोपड़ियां खाक हो गई। बताते हैं कि घटना में मदन यादव,रामेश्वर यादव,छोटेलाल यादव,भोला यादव,प्रभु यादव व रोगी यादव की झोपड़ियां खाक हो गई। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने तत्काल थाना परिसर में रखे गए अग्निशमन सेवादल को मौके पर भेजा। ग्रामीणों व अग्निशमन सेवा दल के सहयोग से आग बुझाई गई। वही पतिलार पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अभिषेक कुमार मिश्र ने अग्निपिडितों का हाल जाना।साथ ही तत्काल निजी स्तर से चावल, दाल, चिउड़ा व आलू का वितरण किया।मौके पर सोमवार को कांग्रेस पार्टी के युवा नेता जयेश मंगल सिंह पहुंचकर अग्निपिडितों का हाल जाना व शीघ्र सरकारी सहायता पहुंचवाने का आश्वासन दिया। वही राजस्व कर्मचारी अमित कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर अग्नि पीड़ितों की सूची तैयार कर शीघ्र प्रक्रिया बधानेकी बात कही।