दीक्षांत समारोह सह वार्षिक मूल्यांकन में 37 बच्चे पुरस्कृत किए गए।

0
324

बगहा/चौतरवा। दीक्षांत समारोह सह वार्षिक मूल्यांकन 2024 में राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय चौतरवा के वर्ग एक से लेकर आठ तक के 37 बच्चों को प्रगति पत्र के साथ मेडल प्रदानकर सम्मानित किया गया। प्रधानाध्यापक राजेश कुमार गौड़ ने बताया कि पहली बार समारोह में बच्चों को प्रगति पत्र के साथ मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। इससे बच्चों में काफी प्रसन्नता हुई। प्रधानाध्यापक ने अपने संबोधन में कहा कि सभी बच्चे इसी प्रकार परिश्रम करें। इससे सबका गौरव बढ़ेगा।बच्चों में वर्ग एक से आठ तक क्रमशः कृति कुमारी, प्रिया कुमारी, वसीम अहमद, सुनैना कुमारी, आशीष कुमार, शिवम कुमार, मीठी कुमारी, दिव्यांशु कुमार समेत दो दर्जन बच्चे रहे। मौके पर विद्यालय के शिक्षक लाल बहादुर प्रसाद, ललीतेश चौबे, अंकिता पांडेय, उषा कुमारी, गायत्री कुमारी, अमृता कुमारी, सरिता कुमारी, महबूब आलम आदि रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here