बगहा। प्रखंड बगहा 1 के पतिलार पंचायत के चैनपुर गांव में रविवार की देर रात हुई आगलगी की घटना में 6 परिवार बेघर हो गए जिसमें छोटे लाल यादव, रामेश्वर यादव, मदन यादव, भोला यादव, रोगी यादव, प्रभु यादव के घर जल कर राख हो गया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग की लपटे इतनी तेज थी की देखते ही देखते 6 घर को अपने आगोश में ले लिया तथा कई मवेशी जल कर मर गए मौके पर पहुँची अग्निशमन की गाड़ी ने आग बुझाने का प्रयास किया, स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया।
घटना की सूचना मिलते ही प्रसिद्ध समाजसेवी दिनेश अग्रवाल पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे वहा की स्थिति देखकर दिनेश अग्रवाल भाव विभोर हो गए और पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाते हुए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।