बगहा/मधुबनी। ||सफारुद्दीन अंसारी|| जिलाधिकारी बेतिया द्वारा मंगलवार की शाम मधुबनी प्रखंड का निरीक्षण किया गया। एवं चुनाव संबंधित जानकारी भी लिया गया। जिलाधिकारी चुनाव संबंधित मीटिंग कर उत्तर प्रदेश से वापस लौटे थे। इस दौरान जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने बताया कि उत्तर प्रदेश से चुनाव संबंधित मीटिंग कर लौटने के क्रम में प्रखंड कार्यालय पहुँचा। एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी से चुनाव संबंधित जानकारी भी लिया गया। एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि जम्मू कश्मीर में पिपरासी के मजदूर की मौत हो गई थी उनको आपदा प्रबंधन के द्वारा 2 2 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी। जिलाधिकारी के साथ बगहा एसपी सुशांत कुमार सरोज, एसडीएम बगहा डॉ0 अनुपमा सिंह, एसडीपीओ कुमार देवेंद्र आदि सहित अन्य पदाधिकारियों के साथ स्थानीय मौजूद रहे।