बगहा/चौतरवा। बगहा एक प्रखंड अंतर्गत बसवरिया पंचायत के मुखिया रौशन कुमार तिवारी ने मंगलवार को पंचायत अंतर्गत जीनियस स्टडी कोचिंग सेंटर संस्थान के 30 बच्चें मैट्रीक में तथा इंटर में 15 उतीर्ण हुए है जिसमे मैट्रिक में 22 बच्चे प्रथम स्थान हासिल किये तथा 6 बच्चों ने दूसरा स्थान लिया बाकी 2 बच्चों ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। उतीर्ण छात्र छात्राओं को मेडल के साथ नकद पुरस्कार दिया। मुखिया ने इस अवसर पर कहा कि शिक्षा अर्जित करना हर मनुष्य का मौलिक अधिकार है। शिक्षा के क्षेत्र में अब गांव के गरीब बच्चों का भी झुकाव बढ़ा है।यह शुभ का संकेत है। बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे अपने परिश्रम के बलबूते बड़ी ऊंचाई प्राप्त कर सकते हैं। वही निदेशक नंद किशोर यादव ने बताया कि वर्ष 2016 में संस्था की शुरुआत हुई। इस साल इंटर में 15 में से 9 प्रथम स्थान व मैट्रिक में 30 में से 22 बच्चों ने प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होकर पंचायत का नाम रोशन किया है। मैट्रिक में संदेश कुमार ने बसवरिया हाई स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वही बसवरिया हाई स्कूल में रोशनी कुमारी ने सेकेंड टॉपर तथा इंटर के नाजिया प्रवीन व अनुराधा कुमारी के बेहतर अंक हासिल करने को ले प्रोत्साहित किया है। मौके पर समाज सेवी बच्चा पांडेय, संस्थान के पप्पू आलम, नौशाद अख्तर, आनंद कुमार गुप्ता, अमर गुप्ता, रहमतुल्लाह अंसारी आदि मौजूद रहे।