बगहा/चौतरवा। चौतरवा थाना क्षेत्र के कोल्हुआ गांव अंतर्गत भारत ईट भट्ठा उद्योग में शनिवार को पत्नी से झगड़ा के बाद मजदूर के आत्महत्या कर लिया। इस संदर्भ में चौतरवा थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि उक्त ईट भट्ठा उद्योग में कार्यरत नालंदा जिले के बिहार शरीफ थाना निवासी गिरीश माझी (34 वर्ष) ने अपनी पत्नी से बाद झगड़ा करने के बाद फांसी लगा ली। घटना की खबर मिलते ही चौतरवा पुलिस मौके पर पहुंची। इस संदर्भ में मृतक की पत्नी के आवेदन पर यूडी कांड संख्या 02/2024 दर्ज कराया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेजी है। बताते हैं कि चार माह पूर्व वह कोल्हुआ ईट भट्ठा उद्योग में कार्य करने आया था।