बिजली बिल वसूली कार्य जोरों पर।

0
370

बगहा/चौतरवा। मार्च माह वित्तीय वर्ष का अंतिम माह होने को ले विद्युत विभाग के कड़े निर्देश के बाद बिजली बिल वसूली का लक्ष्य पूरा करने के लिए कर्मी एडी चोटी एक किए हुए हैं। विद्युत उप शक्ति केंद्र प्रशाखा के जेई अखिलेश कुमार ने बताया कि मार्च माह में बिजली बिल वसूली का लक्ष्य एक करोड़ तीस लाख मिला है। जबकि अबतक लगभग 62 लाख रुपए जमा कराया गया है। वही पंचायत स्तर पर नित्य शिविर लगाकर डोर टू डोर वसूली कार्य किया जा रहा है। शुक्रवार को सलहा,तमकुही, चौतरवा,बाबू परसौनी,चंद्राहा व बांस गांव मंझरिया में शिविर लगाकर पांच लाख 30 हजार रुपए की वसूली किया जा चुका है। इस माह में अबतक 270 उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा जा चुका है। वही नौ उपभोक्ताओं पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। विद्युत कर्मी प्रियेश कुमार ने बताया कि पतिलार,रतवल व बीबी बनकटवा में लगभग 2730 स्मार्ट मीटर लगाया जा चुका है। वही लक्ष्य को पूरा करने के लिए विभाग पुरजोर प्रयास कर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here