बगहा/चौतरवा। बुधवार के पूरे दिन बरसात के जैसा दिन रहा। मंगलवार की रात से ही मौसम में बदलाव नजर आने लगा । आकाश में बादल मंडराने लगे। बुधवार को सुबह से ही पहले रिमझिम फुहार व फिर झमाझम बारिश हुई।दोपहर बाद तक लगातार बारिश हुई। जिसके कारण किसानों में अपार हर्ष व्याप्त है। किसानों ने बताया कि इस बारिश से गेहूं, गन्ना के साथ मसूर ,आम की फसल को भी काफी लाभ मिलेगा। गन्ना की फसल के लिए यह बारिश अमृत तुल्य है। किसानों को गन्ना फसल की पहली सिंचाई भरपूर हो गई। जिससे हजारों रुपए की बचत हुई है। वही गेहूं व मसूर की फसल को भी काफी लाभ हुआ है। उनके दाना काफी पुष्ट होंगे। साथ ही आम की फसल के लिए भी यह बारिश लाभप्रद है। आम में लगे मंजर को काफी फायदा हुआ है। वही बारिश का पानी जमा होने से सघन बस्ती की सड़कों पर आने जाने वालों की कठिनाई बढ़ गई है।