बगहा/चौतरवा। लोकसभा चुनाव को ले प्रशासन द्वारा शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव कराने को ले कारवाई आरंभ कर दी गई है। रविवार को चौतरवा थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि क्षेत्र अंतर्गत सभी सेक्टर पदाधिकारियों को बुलाकर उनकी जिम्मेदारियां सौंपी गई है। सभी बूथों का सत्यापन करते हुए,मतदाताओं से उनकी कठिनाइयां पूछनी है। जिससे बिना किसी भय के वे मतदान कर सकें । वही वाहनों पर पोस्टर,बैनर या नेम प्लेट को हटाना है। उसमें सांसद विधायक,जिला परिषद,मुखिया,सरपंच या किसी अन्य पद पर पदस्थापित व्यक्ति हों। नहीं हटाने वालों पर कारवाई की जाएगी। वैसे लोगों की पहचान करनी है,जो भय पैदाकर मतदान को प्रभावित करने की क्षमता रखते हों।थाना क्षेत्र के इंगलिशिया बॉर्डर पर चेक पोस्ट बनाया गया है। जिससे आने जाने वाले वाहनों पर कड़ी नजर रखी जा सके।