मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…
मझौलिया। बिहार सरकार के निर्देशानुसार मझौलिया थाना परिसर में अंचलाधिकारी राजीव रंजन और थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र ने संयुक्त रूप से जनता दरबार का आयोजन किया । आयोजित इस जनता दरबार मे भूमि विवाद से संबंधित दोनों पक्षो के कागजातों का अवलोकन करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया । अंचलाधकारी ने गैरमजरुआ भूमि विवाद पर कहा कि गैरमजरूआ भूमि पर अतिक्रमण करना कानूनन जुर्म है ।
बहुत जल्द गैरमजरूआ जमीन को चिन्हित करते हुए अतिक्रमण मुक्त कराने का अभियान चलाया जाएगा । थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र ने उपस्थित फरियादियों को निर्देश दिया कि किसी भी कीमत पर कानून को अपने हाथ मे नही ले । अन्यथा उनके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी । इस मौके पर अंचल निरिक्षक राधेश्याम प्रसाद यादव ने बताया कि जनता दरबार मे तीन आवेदन प्राप्त हुए है । जिनके निपटारा के लिए दोनों पक्षो से समुचित कागजातों को लेकर अगली तिथि को उपस्थित होने को कहा गया है ।