बगहा/चौतरवा। बगहा एक प्रखंड अंतर्गत चौतरवा थाना क्षेत्र में शराब मामले में जब्त ट्रैक के चालक को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में बगहा भेज दिया गया। प्रभारी थानाध्यक्ष ज्योति पुंज ने बताया कि गुरुवार की सुबह एन एच 727 मुख्य मार्ग में कोर्ट माई स्थान चौतरवा के नजदीक वाहन जांच के क्रम में एक ट्रक पर चोरी छुपे अंग्रेजी शराब ले जाया जा रहा था। जिसे जांच के क्रम में जब्त कर लिया गया था। जिसपर 794 कार्टून में रखा 7524 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त किया गया था। साथ ही ट्रक चालक पप्पू सिंह को पुलिस हिरासत में लेकर पूछ ताछ कर रही थी। उक्त घटना के संदर्भ में प्राथमिकी संख्या 55/24 दर्ज कराई गई है।