बगहा/चौतरवा। बगहा एक प्रखण्ड अंतर्गत लगुनाहा चौतरवा पंचायत में शुक्रवार को कॉमन प्लॉट परिसर चौतरवा से मुखिया प्रतिनिधि आनंद शाही व उप मुखिया मनोज यादव ने हरी झंडी दिखाकर रिक्शा व ई रिक्शा को रवाना किया। मुखिया प्रतिनिधि ने बताया कि पंचायत अंतर्गत कुल 16 वार्डों के लिए 16 रिक्शा व एक ई रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर पंचायत के सभी वार्डों में भेजा गया है। यह कार्य लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत पंचायत को स्वच्छ रखने हेतु कराया जा रहा है। अब नित्य सुबह में प्रत्येक वार्ड में स्वच्छता कर्मी सीटी बजाकर घर घर से कचड़ा का उठाव करके कचड़ा शेड में जमा कराएंगे। इस अवसर पर पंचायत सचिव सुशील ठाकुर,समाज सेवी श्रीकांत हालदार,विनोद सिंह, स्वच्छता कर्मी छोटक गोंड व आलम मौजूद रहे।