बगहा/मधुबनी। वाल्मिकीनर लोक सभा क्षेत्र के गंडक पार मधुबनी प्रखंड के दहवा बाजार में माननीय प्रधानमंत्री जी के “गांव की ओर चलो” अभियान के तहत वाल्मीकीनगर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा के कर्मठ एवं जमीनी कार्यकर्ता दिनेश अग्रवाल ने जन कल्याण कार्यक्रम के तहत लोगो से सीधा जनसंवाद किया जहां हजारों की संख्या में लोग उपस्थित हुए।
कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा नेता दिनेश अग्रवाल सहित गाम्हा सहनी (प्राचार्य), धनंजय यादव (मुखिया प्रतिनिधि), शैलेश पाल (उपमुखिया), रामाशंकर पटेल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। प्रारंभ में गाम्हा सहनी, रमाशंकर पटेल आदि ने सभा को संबोधित किया। जन कल्याण कार्यक्रम में दिनेश अग्रवाल ने लोगो को मोदी जी के जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में तथा उनसे होनेवाले लाभ के बारे में बिंदूवार बताया तथा लोगो से कहा की इन योजनाओं का लाभ लेने में यदि कोई परेशानी आ रही हैं तो मुझसे संपर्क करे।
तत्पश्चात शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि एवम रोजगार में संजीवनी कार्ड से मिलनेवाले लाभ के बारे में बताया, मौके पर उमेश साह (वार्ड सदस्य), मोहन लाल (वार्ड सदस्य), राम प्रसाद कश्यप, उमेश अग्रवाल, जितेंद्र कुमार, प्रेमशंकर सिंह, राजीव कुमार, प्रेम किशोर, अशोक राव, उमेश यादव, संदीप चौधरी आदि ग्रामीणों की उपस्थिति रही।