बगहा/चौतरवा। बगहा एक प्रखंड अंतर्गत विद्युत उप शक्ति केन्द्र प्रशाखा चौतरवा ने विभागीय निर्देश के आलोक में बकायादारों के विरुद्ध कड़े कदम उठाए हैं। चौतरवा उप शक्ति केंद्र प्रशाखा के जेई अखिलेश कुमार ने बताया कि फरवरी महिना के बिल वसूली का विभागीय लक्ष्य 80 लाख है। जबकि अबतक मात्र 32 लाख रुपए की ही वसूली की जा सकी है। इसलिए विभाग ने सख्त कदम उठाया है।उक्त प्रशाखा के कुल 22000 उपभोक्ताओं में 4370 उपभोक्ताओं ने अपना बकाया जमा किया है। इस माह में अबतक 164 बकायादारों का विद्युत कनेक्शन काटा जा चुका है। वही बिजली चोरी को ले 08 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराया जा चुका है। विद्युत कर्मी प्रियेश कुमार ने बताया कि 10 हजार तथा उससे अधिक के बकायादारों को लाल नोटिस भेजा गया है।जिसमें 15 दिन तक बकाया भुगतान नहीं करने पर विद्युत कनेक्शन काटा जाएगा। वही अबतक विभिन्न पंचायतों में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य जारी है। अबतक पतिलार, लगुनाहा,रतवल, भरवालिया व बरियरवा में 2270 उपभोक्ताओं के घर स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य किया जा चुका है। बुधवार को विभाग के छापेमारी दल के सदस्य शशि गिरि, दिनेश गुप्ता,प्रदीप तिवारी, अशोक कुमार यादव,वीरेंद्र गिरि द्वारा भरवालिया, करजनिया व बांस गांव मंझरिया में उपभोक्ताओं के घर जांच किया जा रहा था।