बगहा/चौतरवा। बगहा एक प्रखंड अंतर्गत पतिलार पंचायत के कारखाना टोला आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 35 पर बुधवार को आरोग्य दिवस के अवसर पर लगाए गए स्वास्थ्य शिविर में 15 लाभुकों का टीकाकरण किया गया।टीकाकरण कर रही ए एन एम उर्मिला कुमारी ने बताया कि शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों,गर्भवती महिलाओं व किशोरियों का टीकाकरण किया गया। लाभुकों को बीसीजी,डीपीटी, ओपीभी, टीडी,पेंटा, पिसीभी, एम आर, जेई ,बी सी जी, डी पी टी आदि का टीका लगाया गया। मौके पर मौजूद आंगनबाड़ी सेविका कृष्णा प्रियदर्शिनी व आशा चंदा देवी ने लाभुकों को स्वास्थ्य संबंधित कई बातों के बारे में बताया। मौसम के अनुकूल बच्चों के देखभाल पर ज्यादा ध्यान रखने की आवश्यकता है। सफाई अति आवश्यक है। गंदगी ही बीमारी को जन्म देती है। घर तथा आसपास के जगह को स्वच्छ रखें। साफ सुथरे जगह पर कई संक्रामक बीमारी आ ही नहीं सकते।