बगहा/चौतरवा। बगहा एक प्रखंड अंतर्गत लगुनाहा चौतरवा पंचायत के कॉमन प्लॉट चौतरवा परिसर में रविवार को आयोजित निःशुल्क नेत्र जांच शिविर में 153 नेत्र रोगियों के आंख की जांच कराई गई। शिविर का आयोजक मुखिया प्रतिनिधि आनंद शाही व समाजसेवी तपन हालदार ने बताया कि गरीब व असहाय नेत्र रोगियों को आर्थिक तंगी के कारण अपनी आंखों का इलाज नहीं करा पाते थे। जिसके कारण उन्हें घोर परेशानी उठानी पड़ती थीं। निःशुल्क नेत्र जांच उनके लिए वरदान साबित होगा। साथ ही मुफ्त में तीन प्रकार की दवाईयां भी दी गई। मोतियाबिंद जैसे रोगियों को जांचोपरांत ऑपरेशन की सलाह दी गई। वही मुखिया प्रतिनिधि आनंद शाही ने बड़े नेत्र रोगियों को आर्थिक सहायता करने का आश्वासन दिया ।वही लगभग तीन दर्जन नेत्र रोगियों को आपरेशन का सलाह दी गई। इस अवसर पर अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल बगहा एक की चिकित्सक श्वेता गोस्वामी,स्वास्थ्यकर्मी निशा कुमारी, सपना कुमारी,अवधेश केवट व धनेश यादव मौजूद रहे।