बगहा/चौतरवा। बगहा और लौरिया के मध्य में एन एच 727 मुख्य मार्ग के चौतरवा चौक पर नित्य जाम से चालकों को हो रही भारी परेशानी। बड़े बड़े शहरों के समान चौतरवा चौक पर भी जाम लगने लगा है। यात्री बसों के ठहराव के साथ जब गन्ना लदा ट्रक या ट्रैक्टर ट्रॉली पहुंचते हैं तो जाम के कारण काफी मशक्कत करनी पड़ती है। बता दें कि लगभग पांच वर्ष पूर्व से ही स्थानीय लोग चौक पर गोलंबर की मांग करते आ रहे हैं। परंतु कोई सुनने वाला नहीं है। बड़े नेताओं के आने पर लोगों को सिर्फ आश्वासन दिया जाता रहा है। चौतरवा चौक ही ऐसा ठहराव है, जहां से नित्य सैकड़ों बस,यात्री वाहन के साथ अन्य वाहनों का आना जाना लगा रहता है। चौक निवासी , कन्हैया प्रसाद, भरत प्रसाद, प्रभु तिवारी,साधु जायसवाल,अशोक प्रसाद,अजय प्रसाद,गणेश प्रसाद, विक्की गुप्ता, बच्चा सोनी, प्रह्लाद प्रसाद, उत्तम सरकार,नरेश राय समेत दर्जनों लोगों ने बताया कि जनता के प्रतिनिधियों को उक्त समस्या केवल चुनाव के समय ही याद आता है। चुनाव बीतते ही सब कुछ ठंडे बस्ते में चला जाता है। आगामी लोकसभा चुनाव के समय उक्त चौक पर ही प्रत्याशी जब जाम में फंसेंगे । तब ही जाम की समस्या याद आयेगी। स्थानीय लोगों ने प्रशासन का ध्यान चौतरवा चौक के जाम की समस्या की ओर आकृष्ट कराने को कहा है।