बगहा/चौतरवा। विद्युत विभाग की छापेमारी टीम द्वारा क्षेत्र के दो गांवों में की गई छापेमारी में आठ लोगों को विद्युत ऊर्जा चोरी कर उपयोग करते हुए पकड़ा गया। उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जुर्माना लगाया गया है। विद्युत आपूर्ति विभाग प्रशाखा चौतरवा के जेई अखिलेश कुमार ने बताया कि गुरुवार को क्षेत्र के मझौवा में की गई छापेमारी में टोका लगाकर विद्युत ऊर्जा की चोरी करते श्रवण शर्मा, सोनू कुमार व गणेश दास तथा रायबारी महुआवा गांव के शमसाद आलम,इबरार हुसैन, नौसाद आलम, विजय यादव व मो0 नैमुल्लाह को पकड़ा गया। उनके विरुद्ध कुल 202581 ₹ का जुर्माना लगाते हुए प्राथमिकी संख्या 44/2024 दर्ज कराया गया है। छापेमारी दल में विद्युतकर्मी प्रियेश कुमार, प्रकाश शाही,संदीप तिवारी,सुजीत तिवारी व दिनेश गुप्ता शामिल रहे। थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि आठों आरोपियों के विरुद्ध विधि सम्मत कारवाई की जाएगी।