मझौलिया प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक।

0
899

सरकार प्रायोजित स्वास्थ्य सेवाओं की दी गई जानकारियां।

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…

बेतिया/मझौलिया। मझौलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर ओमप्रकाश ने उपस्थित समिति सदस्यों को सरकार प्रायोजित स्वास्थ्य योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने फाइलेरिया की दवा और क्रीमी नाशक गोलियों के बारे में फैलाई जा रही अफवाहों से बचने की सलाह दी। उन्होंने टीकाकरण बंध्याकरण , बाल जननी कार्यक्रम , मातृत्व सुरक्षा कार्यक्रम , टीवी उन्मूलन कार्यक्रम , स्वच्छता अभियान के ऊपर प्रकाश डाला। उन्होंने उपस्थित जनप्रतिनिधियों से स्वच्छ रहे स्वस्थ रहे की अपील की। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों से हम दो हमारे दो कार्यक्रम पर अमल करने की सलाह दी।

इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख सूक्तामुखी पूर्व प्रमुख सुनैना देवी उप प्रमुख नरेश कुमार यादव , समिति सदस्य संतोष कुमार , रंभा देवी , हेमंत कुमार पांडे , दिलीप सहनी , एकबाल सिंह , मनोज राय , राजेश्वर यादव , संजय यादव , अभय सिंह , आलोक माझी , विकास कुमार शर्मा ,ओसियर यादव , प्रमोद राम , डॉक्टर मोहम्मद लुकमान , डॉक्टर राकेश कुमार , डॉक्टर ओपी सिंह , डॉक्टर चंदेश्वर ठाकुर , डॉक्टर मेराजुल हक , राहुल झा , प्रशांत कुमार , सुशांत कुमार आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here