राधेश्याम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परसौनी फार्म के मुख्य द्वार पर अतिक्रमण और कचड़ा ।

0
534


बगहा/चौतरवा। चौतरवा थाना क्षेत्र के परसौनी में स्थित राधेश्याम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मेन गेट के दोनों तरफ दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण और टेम्पो चालकों द्वारा स्टैंड के रूप में उपयोग करने से विद्यालय के छात्र छात्राओं को घोर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस संदर्भ में एक साल पूर्व विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा डीएम को आवेदन सौंपा गया था। जिसके बाद कुछ अधिकारी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लेकर चले गए। उसके बाद कोई पहल नहीं हो सका। छात्राओं का कहना है कि स्थानीय प्रशासन से भी कई बार अवगत कराया गया है । परंतु अबतक कोई ठोस कार्यवाई नही हो सकी है।आलम यह है कि स्कूल में आने जाने पर हमेशा शर्मिंदगी का सामना करना पड़ रहा है।वही स्कूल गेट के बगल में कचड़ा फेंका जाता है। जहां बिना शर्म के लोग मूत्र त्याग करते हैं। जबकि उसी रास्ते स्कूल में पढ़ने वाली छात्राएं शर्म से अपना मुंह ढंककर स्कूल में प्रवेश करती हैं। वही कुछ छात्रों का यह भी कहना है कि जब स्कूल प्रबंधन अथवा छात्रों द्वारा इसका विरोध किया जाता है तो अतिक्रमणकारी कहते हैं कि उक्त भूमि पी डब्लू डी का है। हालांकि छात्रों ने सभी अतिक्रमणकारियों की सूची जिलाधिकारी को सौंप दी है।जिनके द्वारा स्कूल गेट के दोनों तरफ जाम किया गया है।वही सभी छात्रों ने स्कूल गेट से स्थाई रूप से अतिक्रमण हटाने को लेकर जिलाधिकारी से मांग किया है।अब देखना होगा कि छात्रों की इस बड़ी समस्या का निदान जिलाधिकारी द्वारा कबतक हो पाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here