आग्न्यास्त्रो का भौतिक सत्यापन कार्य संपन्न।

0
513

बगहा/चौतरवा। आगामी लोकसभा चुनाव को ले जिला प्रशासन के आदेश के तहत विधि व्यवस्था को सही रखने हेतु आग्नेयास्त्रों का भौतिक सत्यापन कार्य मंगलवार को पूरा हो गया। चौतरवा थाना परिसर में भौतिक सत्यापन कर रहे अधिकारी सह आर ओ बगहा एक कौशीकि चौबे ने बताया कि थाना क्षेत्र में कुल आग्नेयास्त्र धारकों की संख्या 76 है। जिनमें 75 आग्नेयास्त्र धारकों ने अपने आग्नेयास्त्र का भौतिक सत्यापन कार्य करा लिया । निर्धारित समय सीमा 11 से 13 फरवरी तक अपने आग्नेयास्त्र का भौतिक सत्यापन नही कराने वाले शस्त्र धारकों के विरुद्ध विधि सम्मत कारवाई की जाएगी।इस प्रकार चौतरवा थाना क्षेत्र के लगभग सभी आग्नेयास्त्रों का भौतिक सत्यापन समय सीमा के तहत पूरा कर लिया गया। भौतिक सत्यापन में आग्नेयास्त्रों का नंबर, लाईसेंस,मौजूदा स्थिति,गोलियों की संख्या की जांच की गई। साथ ही आग्नेयास्त्रों के सही ढंग से रखरखाव का निर्देश दिया गया। निर्देश के अनुसार जिनके द्वारा अपने आग्नेयास्त्रों का सत्यापन नही कराया जाएगा ,उनके विरुद्ध नियम संगत विभागीय कारवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here