मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट..
बेतिया/मझौलिया। मिड डे मील को लेकर मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के परसा में घटित घटना को प्रखंड वास अभी भूल ही नहीं थे कि राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय उर्दू बसड़ा , उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरिपकड़ी , तथा हरपुर गढ़वा के उत्क्रमित मध्य विद्यालय के लगभग चार दर्जन से अधिक छात्र-छात्रा फाइलेरिया और क्रीमी नाशक गोलियां खाकर पेट दर्द , उल्टी चक्कर आना जैसे विभिन्न रोगों से पीड़ित हो गए। इस घटना ने विद्यालय में भूचाल ला दिया शिक्षकों और अभिभावकों में भय का माहौल हो गया । सूचना पाते ही अस्पताल प्रशासन द्वारा एंबुलेंस भेज कर पीड़ित छात्रों को अस्पताल लाया गया तथा इलाज किया गया। इस संदर्भ में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर ओमप्रकाश ने बताया कि सभी बच्चे सुरक्षित है फाइलेरिया और क्रीमी नाशक दवाइयां खाने के बाद पेट दर्द चक्कर आना उल्टी आना कोई नई बात नहीं है यह सामान में बात है। इलाज के बाद सभी बच्चों को सुरक्षित घर भेजा गया है। उन्होंने बताया कि पेट जनित रोग के लिए क्रीमी नाशक दवा खाना अनिवार्य है। दवा खाने के बाद किसी प्रकार की दिक्कत होती है तो तुरंत स्वास्थ्य प्रशासन को सूचित करें। इसमें घबराने की आवश्यकता नहीं है। घटना की सूचना मिलने पर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष सत्य प्रकाश ने इसकी जांच करने की मांग करते हुए कहां है कि मध्यान भोजन सहित बच्चों को दी जाने वाली दवा का अच्छी तरह से परीक्षण करते हुए बच्चों के बीच दिया जाए।