उप स्वास्थ्य केंद्र बनने के साथ ही दो दिन के अंदर हुआ ध्वस्त, ग्रामीणों ने लगाया अनियमितता का आरोप।

0
751

बगहा। बगहा अनुमंडल अंतर्गत प्रखंड बगहा दो के बिनवलिया बोदसर पंचायत के तीनफेड़िया मोड़ पर बन रहा उप स्वास्थ्य केंद्र के भवन की छत ढलाई के बाद सेंट्रिंग खुलने के दूसरे दिन ही गिर गया। आसपास के लोग हतप्रभ हो गए। उक्त भवन का छत गिरने के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि विगत आठ जनवरी को इसकी ढलाई हुई थी। निर्माण में प्रयोग होने वाले तमाम सामग्री यथा ईंट, बालू, सीमेंट की मिलावट आदि पर बार बार ग्रामीणों द्वारा आपत्ति दर्ज कराई गई। 72 लाख की लागत से बनने वाला उप स्वास्थ्य केन्द्र का भवन बनने से पहले ही ध्वस्त हो गया। आश्चर्य इस बात की है की छत गिरने के बाद विभाग के कोई अधिकारी इसका निरीक्षण करना मुनासिब नहीं समझे, ग्रामीणों में भ्रष्टाचार को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही है। ग्रामीण राजेश कुमार, विनोद कुमार, विजय सिंह,राजु कुमार आदि ने कहा कि विभागीय उदासीनता व भष्टाचार सिस्टम को इस कदर खोखला कर दिया है कि इतना बड़ा उप स्वास्थ्य केन्द्र बनने के दौरान विभागीय जेई, एसडीओ व स्थानीय स्तर पर अन्य पदाधिकारी अब तक इस भष्टाचार की ओर पलट कर देखना उचित नहीं समझे। कोई जनप्रतिनिधि भी इस ओर पलटकर देखना मुनासिब नहीं समझा। ग्रामीणो ने बताया कि अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के उदासीनता के लाभ लेते हुए अपनी तत्परता दिखा कर लोकल बालू से पुनः छत ढलाई कार्य आनन फानन में ठिकदार द्वारा करा दिया गया और पुरा साक्ष्य मिटाने का भरपूर प्रयास किया गया है। इस संबंध में बाल्मीकि नगर लोक सभा के सांसद सुनील कुमार ने कहा कि लोगों द्वारा उप स्वास्थ्य केन्द्र बनने लोकल ईंट, बालू व छत कि सूचना मिली है। सीएस व जिला अधिकारी के द्वारा निर्माण कार्य की जांच कराई जाएगी। बगहा दो पीएचसी प्रभारी डॉ. राजेश सिंह नीरज ने भवन निर्माण की सारी जिम्मेदारी संबंधित विभाग व निर्माण करने वाले एजेंसी की होती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here