मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…
बेतिया/मझौलिया। श्री गोपीनाथ ज्ञान दर्शन शिशु विद्या मंदिर मझौलिया में 17 वाँ वार्षिक उत्सव के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुखिया महासंघ के जिला सचिव सह भाजपा अनिसूचित जाती मोर्चा के जिलाध्यक्ष सत्यप्रकाश,नौतन खुर्द मुखिया सौदागर साह,बैठनिया भानाचक मुखिया प्रतिनिधि दीनानाथ साह, कला एवं संस्कृति प्रकोष्ठ के भाजपा उत्तरी मंडल अध्यक्ष संतोष कुमार तिवारी,अधिवक्ता रविश गिरी एवं ब्रजराज श्रीवास्तव ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
आगंतुक मुख्य अतिथियों ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बच्चों की बौद्धिक क्षमता का विकास सामने आता है। इन शिक्षण संस्थाओं के क्षेत्र में खुलने से शिक्षा का स्तर व्यापक रूप से बढ़ा है। क्योंकि यह संस्थाएं बच्चों की शिक्षा के साथ-साथ स्वस्थ्य, सांस्कृतिक, खेलकूद व अन्य प्रतियोगिताओं के माध्यम से उनके सर्वांगीण विकास के लिए संकल्पित हैं। विद्यालय के निदेशक रमेश प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 17 वाँ वार्षिक उत्सव के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।इस तरह के आयोजन से बच्चों में छिपी हुई प्रतिभा उभर कर सामने आती है।तथा उन्हें आगे बढ़ने का मौका मिलता है।आगन्तुक अतिथिय एवं अभिभावकों ने विद्यालय के शैक्षणिक सफलता की भी प्रशंसा की विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना,नुक्कड़ नाटक, नृत्य नुक्कड़ नाटक, देश भक्ति गीत एवं अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में दर्शकों का मन मोह लिया।एवं आगन्तुक दर्शक एवं अभिभावकों ने तालियां बजाकर छात्र छात्राओं का उत्साह बढ़ाया।विद्यालय के कार्यक्रम में चांदनी कुमारी, विभा कुमारी, अंशु कुमारी, छोटी कुमारी,दीपा कुमारी, नंदनी कुमारी,दीपांजलि कुमारी, साक्षी कुमारी, रीना कुमारी सहित अन्य कार्यक्रम में शामिल छात्र छात्राओं को मुखिया सत्यप्रकाश एवं मुखिया प्रतिनिधि दीनानाथ साह ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार, शिक्षक वीरन कुमार, अजय कुमार, विजय कुमार,हर्षित कुमार, तरुण कुमार,अंकित कुमार,नेयाज आलम सूरज महतो,परमानन्द महतो सहित शिक्षिका मेनका कुमारी, सलोनी कुमारी, रेशमी कुमारी आदि शामिल थे।