बगहा/चौतरवा। बगहा पुलिस जिले के चौतरवा थाना के नए थानाध्यक्ष बने संजीत कुमार ने शनिवार को अपना कार्यभार संभाला।वही कार्यभार संभालने के बाद मौजूद पुलिस पदाधिकारियों से थाना क्षेत्र के बारे में विस्तृत जानकारी ली तथा वर्तमान वस्तु स्थिति से अवगत हुए।थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था कायम रखना ही पहली प्राथमिकता है।साथ ही अवैध शराब बिक्री करने वाले शराब कारोबारियों पर पैनी नजर बनी रहेगी।थानाध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्र में पुलिस पब्लिक मैत्री सम्बंध स्थापित कर छोटे बड़े अपराध पर बहुत हद तक काबू पाया जा सकता है।