मझौलिया उपप्रमुख पर लगा अविश्वास प्रस्ताव हुआ खारिज , सदन में नही हुआ मतदान, पुनः उपप्रमुख की कुर्सी पर काविज रहे नरेश कुमार यादव।

0
727

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…

बेतिया/मझौलिया। मझौलिया प्रखंड उपप्रमुख नरेश कुमार यादव पर लगा अविश्वास प्रस्ताव पर सदन में मतदान नही होने से खारिज हो गया।उक्त जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी वरुण केतन ने दी।उन्होंने बताया कि सदन में वहस के लिए 20 समिति सदस्यों की आवश्यकता होती है।लेकिन सदन में मात्र तीन सदस्य प्रखंड प्रमुख सुक्ता मुखी सहित अरविन्द कुमार और सरिता देवी समिति सदस्य ही उपस्थित हो सके जिसके कारण अविश्वास प्रस्ताव खारिज हो गया।उन्होंने बताया कि अविश्वास प्रस्ताव महनागन्नी समिति सदस्य द्वारा लाया गया था।जिसमें गायत्री देवी, रमावती देवी, प्रतिमा देवी अरविन्द कुमार आदि समिति सदस्य शामिल थे।पुनः उपप्रमुख की कुर्सी पर काबिज होने वाले नरेश कुमार यादव को समर्थकों ने फूल माला पहनाकर तथा अबीर गुलाल लगाकर स्वागत किया।

उपप्रमुख नरेश कुमार यादव ने समर्थकों को आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया।तथा सबके साथ मिलकर विकास कार्य करने की बात कहा।समाजसेवी मंटु कुशवाहा , अमरेश कुमार , टुन्ना सिंह , राजद प्रखंड अध्यक्ष जयलाल यादव , डॉ अमीन अहमद , विक्रमा साह , फूलदेव यादव , कारी साह , मनोज सहनी , आनन्द चौरसिया आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here