चौतरवा थाना परिसर में 7249 लीटर अंग्रेजी शराब डीएम के नेतृत्व में किया गया विनष्ट।

0
464

बगहा/चौतरवा। बगहा एक प्रखंड अंतर्गत चौतरवा थाना परिसर में बुधवार को डीएम पश्चिमी चंपारण दिनेश कुमार राय के निर्देश के आलोक में लगभग दो माह पूर्व जब्त किया गया 7249 लीटर अंग्रेजी शराब थाना परिसर में विनष्ट किया गया। डीएम ने बताया कि सरकार मद्य निषेध अधिनियम को ले सख्त रवैया अपना रही है। बावजूद कुछ व्यवसाई अपनी करतूत से बाज नहीं आ रहे हैं। चोरी छिपे शराब का कारोबार में आकंठ डूबे हुए हैं। मद्य निषेध अधिनियम के तहत जब्त शराब को विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में थाना परिसर में ही नष्ट किया गया । वही उन्होंने बताया कि मद्य निषेध अधिनियम के तहत पूरे जिले में सख्ती बरती जा रही है। मद्य निषेध उत्पाद विभाग की गतिविधि इन दिनों तेज चल रही है।इस अवसर पर पश्चिमी चंपारण के मद्य निषेध उत्पाद अधीक्षक मनोज कुमार, एस डी पी ओ कुमार देवेंद्र, सीओ बगहा एक अभिषेक आनंद, उत्पाद इंस्पेक्टर प्रभुनाथ सिंह, आर ओ कौशीकी चौबे, चौतरवा प्रभारी थानाध्यक्ष कामेश कुमार, एस आइ दिलीप कुमार तिवारी, एस एस पासवान समेत पुलिस बल मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here