बगहा/चौतरवा। एक माह के भीषण ठंड के बाद सोमवार की दोपहर में धूप खिली। छोटे बच्चे जो कल तक घरों में सिमट कर रह रहे थे। आज घरों से बाहर निकले। बच्चों की किलकारियां घरों से बाहर सड़कों पर सुनाई पड़ रही थी। बावजूद अभी कयास लगाए जा रहे हैं कि पूरी तरह मौसम सुधारने में दो सप्ताह लग सकते हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार सोमवार को अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहा।