मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…
बेतिया/मझौलिया। मझौलिया प्रखंड में इन दिनों राजनीतिक सरगामी तेज हो गई है। प्रखंड प्रमुख पर अविश्वास प्रस्ताव के बाद कई पंचायत के उप मुखिया पर अविश्वास प्रस्ताव लाया गया तथा सोमवार को उप प्रमुख नरेश कुमार यादव पर भी अविश्वास का प्रस्ताव 15 समिति सदस्यों ने लगाया है। कार्य प्रणाली एवं अन्य मुद्दों का आरोप लगाते हुए समिति सदस्यों ने अविश्वास का प्रस्ताव संबंधी ज्ञापन प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपा है। उक्त जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी वरुण केतन ने दी।
उन्होंने बताया कि उप प्रमुख नरेश कुमार यादव पर अविश्वास का प्रस्ताव लाने वालों में अरविंद कुमार , रमानती देवी , सुनील कुमार महतो , गायत्री देवी दिलीप कुमार सहनी , गणेश प्रसाद , मनोज राय ,चुन्नू सिंह , निर्मला देवी , कुलसुम जहाँ सहित अन्य 15 समिति सदस्य शामिल है । उन्होंने बताया कि आगामी 1 फरवरी को अविश्वास प्रस्ताव को लेकर सदन में बहस और मतदान कराया जायेगा । इसकी लिखित सूचना सभी समिति सदस्यों को उपलब्ध करा दी जाएगी। बताते चले की जौकटिया समिति सदस्य अरविंद कुमार ने इसके पहले 14 समिति सदस्यों के साथ प्रखंड प्रमुख सूक्ता मुखी पर भी अविश्वास प्रस्ताव लाया था जो सदन में खारिज हो गया था।