बगहा। बगहा एक प्रखण्ड के रायबरी महुअवा पंचायत में शुक्रवार को उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।वही यह शिक्षा संवाद कार्यक्रम दोपहर 2:00 बजे दिन से शुरू होकर शाम 5:00 बजे तक चला।इस कार्यक्रम में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, प्रखण्ड सहकारिता पदाधिकारी और प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी के साथ अध्यक्ष जिला प्राथमिक शिक्षक संघ उपस्थित हुए।
सभी पदाधिकारियों ने सरकार द्वारा छात्र एवं छात्राओं के लिए चालाई जाने वाली कल्याणकारी योजनाओं के बारे विस्तृत जानकारी दी, तथा मौजूद अभिभावकों व छात्रों की समस्यायों को जाना।वही इस दौरान प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने आईसीटी कक्ष एवं इंग्लिश स्पोकेन क्लास का उद्घाटन भी किया।साथ ही विद्यालय में नवागत शिक्षकों का जोरदार स्वागत भी किया गया।
वही इस कार्यक्रम में छः सौ छात्र व छात्राओं के साथ दो सौ के करीब अभिभावक गण भी उपस्थित रहे।विद्यालय के प्रधानाध्यापक शाहनवाज अहमद ने बताया कि शिक्षा संवाद कार्यक्रम बहुत ही सफल रहा।