नव निर्मित सामुदायिक शौचालय उपयोग नही होने पर स्थानीय लोगों ने किया अतिक्रमण। सरकारी राशि का हुआ दुरपयोग।

0
673

बगहा। एक तरफ सरकार स्वक्ष भारत अभियान के तहत बिभिन्न हथकंडे अपना रही है ताकी स्वक्ष भारत मिशन सफल हो सकें वही दूसरी तरफ लोग दुरपयोग कर उसे धरातल नही सरतल में ले जाने से बाज नही आ रहे है। ताजा मामला बगहा एक प्रखंड के पंचायत राज सिंगाड़ी पिपरिया की है जहाँ वार्ड नंबर 6 में नव निर्मित सामुदायिक शौचालय को अतिक्रमण कर लिया गया है। जब कि शौचालय इस सोच के साथ निर्माण किया गया था, कि स्थानीय लोगों को इसकी सुविधा मिलेगी। स्वच्छता के लिए सरकार कई योजनाएं भी चला रही है। यह लोहिया स्वच्छता बिहार अभियान के तहत ग्राम डूमरिया में निर्माण हुआ है। स्थानीय स्थानीय लोगों में रवि कुमार, संदीप कुमार, शुशील गिरी, सचिदानंद गिरी, आदि ने बताया की जब से इसका निर्माण हुआ है। तब से ही इसे जनप्रतिनिधियों द्वारा बंद कर दिया गया है। इसका देखा भाल करने वाला कोई नहीं है। झाड़ियां व घास से यहां जाने में लोग भयभीत रहते है। उपरोक्त लोगों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित बगहा एक बीडीओ से इस सामुदायिक शौचालय को चालू करने की मांग किया है। बताते चलें कि सामुदायिक शौचालय के समीप स्थानीय लोगों के द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है। उपयोज नहीं होने से लोग भी यहां अतिक्रमण कर लिया है प्रशाशन भी मौन बना हुआ हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here