पूरे धूमधाम से मनाई गई मकरसंक्रांति का त्योहार,इस अवसर पर हुआ सामूहिक प्रसाद भोज का आयोजन।

0
601

बगहा। देश भर में हर्षोल्लास पूर्वक मनाई गई मकरसंक्रांति का त्योहार।इस दौरान लोगों ने पारम्परिक तरीके से स्नान करने के बाद पूजा अर्चना किया फिर दही, चूड़ा,गुड़ एवं तिलकूट खाकर इस त्योहार को मनाया।इसी क्रम में बगहा एक प्रखण्ड के पतिलार पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अभिषेक मिश्रा ने प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी मकरसंक्रांति के अवसर पर अपने निजी आवास पर सामूहिक प्रसाद भोज का भव्य आयोजन किया।जहां पंचायत समेत आस पास के हजारों लोगों ने खिचड़ी तथा दही चूड़ा का प्रसाद ग्रहण किया। वही इस दौरान अभिषेक मिश्रा ने बताया की मकरसंक्रांति ही एक ऐसा त्योहार है जो देशभर में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है,जहां लोग गंगा घाटों पर जाकर नदी के पवित्र जल में पावन स्नान करते हैं।

इस अवसर पर पकवानों की बात करें तो मुख्य रूप से हरी सब्जी युक्त खिचड़ी बनाई जाती है उसके बाद तिलकुट मिठाई तथा चावल के भुजा में गुड़ मिलाकर लाई भी बनाई जाती है जिसे लोग खूब पसंद करते हैं।हालांकि इस त्योहार में प्रसाद खिलाने के साथ साथ दान पुण्य का भी बड़ा महत्व है। अभिषेक मिश्रा ने बताया की इस त्यौहार का मुख्य उद्देश्य है सभी लोगो के बीच के मतभेदों को मिटा कर प्रेम और भाईचारा को बढ़ाना।इस परंपरा को हमेशा कायम रखने के लिए ही यह आयोजन हमारे द्वारा प्रत्येक वर्ष किया जाता है, जिसमें सभी धर्म समुदाय के लोग एक साथ मिलजुलकर और पूरे धूमधाम से इस त्यौहार को मनाते हैं।वही इस मौके पर स्थानीय लोगों समेत पंचायत के सभी वार्ड सदस्य एवं दर्जनों सामाजिक कार्यकर्ता व कई गणमान्य लोग शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here