मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट
बेतिया/मझौलिया। मकर संक्रांति पर्व के पावन अवसर पर युवा समाज सेवी अमरेश कुमार ने अपने निवास स्थान धोकराहा पंचायत स्थित शिकारपुर गांव में मझौलिया प्रखंड के पत्रकारों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। पत्रकारों को सम्मानित करते हुए युवा समाजसेवी अमरेश कुमार ने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। समाज के दबे कुचले वंचित लोगों की आवाज है मीडिया। समाज में हो रहे अत्याचार कुरीति और सामंतवादी व्यवस्था के विरुद्ध अपनी लेखनी के माध्यम से प्रकाश बनकर उनकी समस्याओं को दूर कराने में मददगार होता है। उन्होंने पत्रकारों से निर्भीक निष्पक्ष और पारदर्शिता पूर्ण पत्रकारिता करने की अपील की। मौके पर उपस्थित लोक चिंतन पत्रिका के संपादक रविंद्र कुमार शर्मा ने कहा की बेबाक और सच्ची पत्रकारिता ही पत्रकार की सही पहचान होती है।
सम्मानित होने वाले पत्रकारों में सत्येंद्र श्रीवास्तव , मुस्लिम जमाल शाश्त्री , अनिल कुमार शर्मा , संजय पांडे राजू शर्मा आदि मुख्य है।