पूर्व प्राचार्य ने किया बच्चों को पोलियो की दो बूंद दवा पिलाने के लिए जागरूक।

0
450

बेतिया/बगहा। चम्पारण के गंडक पार के मधुबनी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत राजकीय कृत हरदेव प्रसाद इंटरमीडिएट कॉलेज मधुबनी के पूर्व प्राचार्य पंडित भरत उपाध्याय ने अपने निजी आवास पर आज पल्स पोलियो जागरूकता अभियान में भाग लिया, और लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि सभी अपने बच्चों को पोलियो की दो बूंद दवा जरूर पिलाएं।पूर्व प्राचार्य ने कहा कि अफगानिस्तान और पाकिस्तान में पोलियो के कई मामले मिले हैं।जिसको ध्यान में रखते हुए हम सभी शून्य से 5 वर्ष तक के अपने बच्चों को पोलियो जैसी घातक बीमारी से बचाने के लिए दो बूंद दवा जरूर पिलाएं।

हालांकि दवा पिलाने का डोर टू डोर अभियान आगामी 14 दिसंबर तक चलेगा,उन्होंने कहा कि “दो बूंद दवा पोलियो हुई हवा” हमारे बच्चों का जीवन सुरक्षित रहे इसके लिए विशेष रूप से प्रशासन की तरफ से यह अभियान चलाया जा रहा है।क्योकि बच्चों का जीवन अनमोल है और बच्चे राष्ट्र के भविष्य हैं।वही इस अवसर पर मीना देवी, मनोरमा एवं गुड्डी देवी समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here