भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ पिकअप जप्त चालक गिरफ्तार।

0
850

बगहा/मधुबनी। बगहा पुलिस जिला अंतर्गत धनहा थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर धनहा गौतम बुद्ध सेतु चेक पोस्ट पर गहन जांच की गई जिसमें उत्तरप्रदेश की तरफ से आ रही उजला कलर की पिकअप जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बी.आर. 05जी 98 87 की तलाशी ली गई जिसमें भारी मात्रा में लोडेड विदेशी शराब तथा पिकअप को जप्त करते हुए चालक को गिरफ्तार किया गया है।

थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में विदेशी शराब थाना क्षेत्र से गुजरने वाला है। सूचना के आलोक में जांच की गई जिसमें आफिसर चॉइस नामक विदेशी शराब 40 पेटी प्रत्येक पेटी में 48 पीस मात्रा 180 एमएल कुल 345 लीटर 600 एमएल तथा रायल स्टेज नामक विदेशी शराब 59 पीस प्रत्येक मात्रा 750 एमएल कुल 44 लीटर 250 एमएल पाया गया जो कुल मिलाकर विदेशी शराब की मात्रा 389 लीटर 850 एमएल को 15 बोरी आलू से ढक कर लाया जा रहा था जिसे जप्त करते गए थाना लाया गया।

थानाध्यक्ष ने बताया कि चालक की पहचान नौरंगा थाना नगर बेतिया निवासी मुन्ना पटेल का पुत्र मंटू कुमार है। जिससे न्याययिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है। बता दें कि बिहार व उत्तरप्रदेश की सीमा होने के कारण शराब कारोबारी आसानी से पुलिस को चकमा दे कर शराब लेकर बिहार की सीमा में प्रवेश कर जाते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here