आगलगी की घटना में दर्जनों दुकाने जलकर राख,।

0
665

बगहा। आगलगी की घटना में दर्जनों दुकाने जलकर राख हो गई है। घटना रविवार की रात्रि की बताई जा रही है। घटना दीवाली की देर रात करीब 11 बजे रेलवे ढाला के समिप आग लगने से दर्जनों दुकान जलकर राख हो गईं है। जिसमे लाखों की संपत्ति का नुकसान होने का अंदेशा लगाया जा रहा है। हालांकि आग कैसे लगी, अभी तक आग लगने का कारणों का पता नहीं चल सका है। वही आग लगने की सूचना मिलते ही दुकान मालिक अपनी जलते दुकान देखकर मायूस हो गए। आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन की गाडियां आग पर काबू पाने के लिए कोशिश करती रही। लेकिन आग की लपटे इतनी तेज और भयावाह थी की आग पर काबू पाना मुश्किल साबित हो रहा था। इसी बीच नाश्ते की दुकान में रखे गैस सिलेंडर भी ब्लास्ट हुए हैं जिसके वजह से आग और तेजी फैली है। इसी दरमियान दमकल की गाड़ी में पानी खत्म हो जाने के वजह से आग और फैलता गया। जिसमे दमकल की गाड़ी में दो घण्टे से अधिक समय लगने के वजह से स्थानीय दुकानदारों ने पुलिस प्रशासन के साथ उनकी तीखी बहस भी हुई है। किसी तरह पीड़ित दुकानदारों को प्रशासन ने शांत कराया है। वही कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। जिसके बाद अंदेशा लगाया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here