बगहा/चौतरवा। चौतरवा चौक पर जाम की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। यहां से देश के विभिन्न राज्यों में यात्री वाहनों का आने जाने का सिलसिला हमेशा लगा रहता है। उत्तरप्रदेश जाने वाली सड़क को लेकर हमेशा बस ट्रक द्वारा जाम की समस्या उत्पन्न होती रहती है। परंतु गन्ने की सत्र शुरू होते ही चौक चौराहो पर जाम की समस्या उत्पन्न होना शुरू हो गया है। जिससे वाहन चालकों व स्थानीय लोगो की चिंता बढ़ गई है। बता दे कि बगहा एक प्रखंड के चौतरवा चौक काफी व्यस्त चौक के नाम से जाना जाता है। जो बेतिया व बगहा से गोरखपुर को जाने वाली मुख्य सड़क है। जहां हमेशा ही टेंपो, बस व ट्रक द्वारा सड़क जाम हो जाता है।
जिससे स्थानीय दुकानदारों समेत राहगीरों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। वही दूसरी तरफ ओभर लोडेड गन्ना लदी ट्रकों का परिचालन बढ़ गया है। जिससे अनहोनी की होने की कयास लग रही है। वही अपना नाम छुपाते हुए स्थानीय लोगो ने बताया कि पहले तो बस द्वारा सड़क को अवरुद्ध किया जाता था लेकिन अब ट्रक, बैलगाड़ी व ट्रैक्टर ट्रेलर पर ओभरलोड लदी हुई गन्ना से सड़क जाम रहता है।