पुलिस ने छापेमारी के दौरान पांच लीटर देशी चुलाई शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है।

0
1130

बगहा। बगहा पुलिस जिले के नदी थाना क्षेत्र में पुलिस ने थाना क्षेत्र के चुरीहरवा पटखौली तटबन्ध पर छापेमारी के दौरान पांच लीटर देशी चुलाई शराब के साथ एक कारोबारी को धर दबोचा है।साथ ही पुलिस ने कारोबारी के पास से एक स्प्लेंडर बाइक को भी जप्त किया है।वही पुलिस के इस छापेमारी से शराब कारोबारियों में हड़कम्प मच गया है।मामले में नदी थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव ने बताया कि गुप्त सूचना के आलोक में पुलिस ने कार्यवाई करते हुए छापेमारी किया है जहां चुरीहरवा पटखौली गांव के तटबन्ध पर एक शराब करोबारी को पांच लीटर देशी चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार शराब कारोबारी की पहचान थाना क्षेत्र के लगुनहा पटखौली निवासी सुभाष यादव के रूप में हुई है।जिसपर मद्ध निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here