भैरोगंज से राजेश कुमार की रिपोर्ट….
बगहा/भैरोगंज। स्थानीय थाना क्षेत्र में लाख प्रशासन की छापामारी के बावजूद भी प्रत्येक दिन शराब धंधेबाज पकड़े जा रहे हैं। प्रशासन भी लगातार छापेमारी कर रही है इसके बावजूद मी शराब धंधेबाजो का मनोबल दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। वही स्थानीय थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र से 19 लीटर देशी चुलाई शराब अलग अलग स्थानों से बरामद किया है। इस दौरान थानाध्यक्ष लालबाबाबु प्रसाद यादव ने बताया कि सुनील उरांव सेमरा थाना क्षेत्र के महुआ गांव के निवासी भैरोगंज थाना क्षेत्र के बरवा गांव के निवासी सचिन्द्र माझी के घर 19 लीटर देशी शराब पहुंचाने आया था। जिसमें सुनील उरांव ने सचिन्द्र माझी के घर 10 लीटर शराब दिया था। जबकि 9 लीटर किसी अन्य लोगों को सप्लाई करने जा रहा था तब तक पुलिस के हत्थे चढ़ गया। दोनों शराब धंधेबाज को बगहा न्यायालय भेज दिया गया।