बगहा/चौतरवा। बगहा एक प्रखंड अंतर्गत पतिलार पंचायत का लाल मिथिलेश कुमार तिवारी ने बीपीएससी के 67 वीं संयुक्त परीक्षा में 37 वा रैंक लाकर डीएसपी बनेगा। गरीबी से संघर्ष करते हुए उसने कभी हार नहीं मानी। पतिलार पंचायत के मौजे टोला निवासी राघव शरण तिवारी का पुत्र मिथिलेश कुमार तिवारी ने वर्ष 2014 में मैट्रिक की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुआ। साथ ही जिले में सातवां स्थान पाकर क्षेत्र का नाम रौशन किया। वही गांव के ही श्री हरिहर हाई स्कूल से मैट्रिक की परीक्षा पास करने के बाद इंटर भी उसी स्कूल से वर्ष 2016 में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुआ। लगातार बेहतर करने पर स्नातक में बेतिया आरएलएसवाई से स्नातक की परीक्षा पास किया। उसके बाद बीपीएससी की परीक्षा में शामिल हुआ। प्रथम बार असफल होने के बाद हार नहीं मानी।पुनः दुगुने उत्साह से उक्त परीक्षा में शामिल हुआ। दूसरी बार उसे शानदार सफलता मिली। इस सफलता का सबसे बड़ा श्रेय माता गीता देवी को दिया जिसने स्वयं उच्च शिक्षा हासिल नहीं करने के बावजूद बेटे की पढ़ाई में कहीं भी चूक होने नहीं दी।साथ ही सभी गुरुजनों का आशीर्वाद और साथियों के सहयोग का आभारी बताया।